Fri. Nov 15th, 2024

प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय स्तर पर पहल होनी जरूरी

श्रीनगर गढ़वाल: अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में। गढ़वाल केंद्रीय विवि के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. महावीर सिंह नेगी ने पृथ्वी के संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया।

गढ़वाल केंद्रीय विवि भूगोल विभाग के प्रो. भानु प्रसाद नैथानी ने कहा कि पृथ्वी मनुष्य का घर है और पृथ्वी की सुरक्षा करना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। डा. योगम्बर सिंह नेगी ने मानव जनित गतिविधियों के कारण वनों को होने वाले नुकसान के बारे में प्रकाश डाला। जंगल में लगने वाली आग की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि इस तबाही के लिए हम ही जिम्मेदार हैं। डा. राजेश भट्ट ने कहा कि धरती के संरक्षण को लेकर सभी को आगे आना होगा। एमए के छात्र सौरभ और समृद्धि, हेमलता ने भी पृथ्वी दिवस के इतिहास के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. एलपी लखेड़ा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

बिड़ला परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवि शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में पालीथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पृथ्वी के संरक्षण के प्रति हम सब जिम्मेदार हैं। प्रो. अनिल कुमार नौटियाल, प्रो. सीमा धवन, डा. देवेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। मंदीप, राहुल, श्वेता, अरुण भट्ट ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। छात्र अविनाश, अजीत, चैतन्य कुकरेती ने पृथ्वी दिवस को लेकर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। तेजस्वी और सलोनी रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *