पीएसजी ने सुरक्षित किया अपना 10वां लीग-1 खिताब, लेंस के खिलाफ मेसी ने दागा गोल
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लेंस से 1-1 से ड्रा खेलने के बावजूद अपना 10वां लीग-1 खिताब सुरक्षित कर लिया है। इस मैच के बाद पीएसजी के 78 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद मार्सिले से 16 अंक आगे है। पीएसजी ने इस तरह पिछले 10 में से आठ लीग-1 खिताब अपने नाम कर लिए हैं। उसे सिर्फ मोनाको ने 2017 और लिली ने पिछले साल इस खिताब से वंचित रखा था। पीएसजी ने साथ ही सेंट एटिने के रिकार्ड की बराबरी की जिन्होंने 1957 से 1981 के बीच 10 लीग-1 खिताब जीते थे
इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले हाफ तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर रहा था। दूसरे हाफ में खराब फाउल के कारण लेंस के केविन डांसो को 57वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिसके कारण टीम शेष मुकाबला 10 खिलाडि़यों के साथ खेलने उतरी। इस बीच, पीएसजी के स्टार खिलाड़ी मेसी ने नेमार के पास पर 68वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। पीएसजी ने करीब 20 मिनट तक इस बढ़त को कायम रखा लेकिन अंतिम क्षणों में लेंस के कोरेंटनि जीन ने डिविएर माचादो के पास पर 88वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। पीएसजी के लीग-1 खिताब पर कब्जा करने के बावजूद उनके प्रशंसकों ने जश्न नहीं मनाया। पीएसजी के प्रशंसक अभी भी टीम के चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में बाहर होने से निराश हैं। मैच खत्म होने के 10 मिनट के अंदर ही मैदान पूरी तरह खाली हो गया।
रीयल बेटिस ने जीता कोपा डेल रे खिताब
सेविया, रीयल बेटिस ने वालेंसिया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर कोपा डेल रे का खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था जिसके बाद नतीजे का फैसला पेनाल्टी के जरिये किया गया। रीयल बेटिस का यह तीसरा कोपा डेल रे खिताब है। इससे पहले, रीयल बेटिस के लिए बोर्जा इगलेसियास ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि वालेंसिया की ओर से हुगो डुरो ने 30वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।