Thu. Nov 14th, 2024

विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर इरफान पठान का आया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दोनों के खराब फॉर्म को लेकर एक ट्वीट किया है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली जल्द ही वापसी करेंगे. भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज इस आईपीएल सीजन में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

IPL 2022 में लगातार 2 बार गोल्डन डक का शिकार हुए कोहली

विराट कोहली के बल्ले से IPL 2022 सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में महज 119 रन निकले हैं. इस दौरान कोहली का औसत सिर्फ 17 का रहा है. कोहली के खराब फॉर्म का आलम यह है कि इस सीजन केवल 2 पारियों में वह 40 से अधिक बना पाए हैं. आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार ऐसा हुआ जब विराट कोहली पहली बॉल पर ही आउट हो गए. वहीं कोहली के आईपीएल करियर में 8वीं बार ऐसा हुआ जब वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस तरह कोहली जीरो पर आउट होने के मामले में शेन वॉर्न, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी, नीतीश राणा, एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन और रॉबिन उथप्पा से आगे निकल गए.

प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है रोहित शर्मा की टीम

वहीं पिछले 2 मैचों में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा का भी फ्लॉप शो जारी है. वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के प्रदर्शन भी रोहित के खराब फॉर्म का बुरा असर हो रहा है. आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में एक मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है लेकिन इस सीजन 7 मैचों के बाद भी टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है. वहीं बात अगर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की करें तो अब तक 8 मैचों में 5 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर है. जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) अब तक 7 मैचों में 6 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *