शासन सचिव ने मीटिंग में अधिकारियों को लगाई फटकार:इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट स्कीम लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया लोन वितरित
बाड़मेर राजस्थान स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम जागिड़ रविवार को बाड़मेर पहुंचे। कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। मीटिंग में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट स्कीम में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। स्कीम का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। डॉ. जोगाराम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम ने बजट में महानरेगा योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में रोजगार देने की घोषणा की थी। इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। जल्द ही लॉन्च की जाएगी।
दरअसल, राज्य में शहरी इलाके में चल रही स्कीम पर जिला कलेक्टर के साथ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर फीडबैक लिया। साथ ही शहरी इलाके में महानरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई। मीटिंग में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट स्कीम का लक्ष्य के अनुरूप लोगों को फायदा नहीं पहुंचाने पर नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाई। नगर परिषद बाड़मेर व बालोतरा के आयुक्त को इस स्कीम का अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने का निर्देश दिए।
बाड़मेर नगर परिषद में 3 हजार लोगों ऋण उपलब्ध करवाने का टारगेट था इसमें 144 लोगों को ही इसका फायदा मिल पाया। वहीं, बालोतरा में 61 लोगों को स्कीम का लाभ मिला है। मीटिंग में जिला कलेक्टर लोक बंधु, नगर परिषद बाड़मेर आयुक्त दलीप पूनिया, बालोतरा आयुक्त सहित अधिकारी मौजूद रहें।
डॉ. जोगाराम जागिड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत के बजट घोषणाओं को लेकर मीटिंग में चर्चा की गई है। शहरी इलाको में साफ-सफाई, कॉम्प्लेक्स को लेकर चर्चा की गई और जहां जैसी जरूरत हो वहां पर नए सुलभ कॉम्प्लेक्स खोलने के निर्देश दिए है। सीएम ने बजट में शहरी इलाकों में महानरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार देने के लिए शहरी रोजगार गारंटी स्कीम की घोषणा की है।
इसको लेकर ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही यह स्कीम शुरू होने वाली है। इससे शहरी क्षेत्र में गरीब व्यक्ति को रोजगार मिल पाएगा। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट स्कीम के तहत 50 हजार रुपए ब्याज रहित लोन दिया जाता है, लेकिन कुछ नगर परिषद में इसका बैंकों द्वारा वितरण सही तरीके से नहीं किया गया है। स्टेट लेवल पर रिव्यू किया है। आज बाड़मेर में इसको रिव्यू कर कहा कि बैंकों से रिव्यू करके लोन वितरण किया जाएगा। इसके बावजूद वितरण नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।