Tue. Apr 29th, 2025

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, स्विस ओपन में जीता था सिल्वर मेडल

नई दिल्ली,  भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय अब एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने चोट के कारण अपना नाम इस चैंपियनशिप से वापस ले लिया है। उन्होंने ट्विट कर अपने फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विट में लिखा है कि स्विस ओपन में चोट के कारण मैं एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में नहीं खेलूंगा। मुझे लगता है कि सबसे अच्छा निर्णय ये हैं कि मैं अपना सारा ध्यान ट्रेनिंग पर दूं और अगली चुनौती के लिए तैयार रहूं।

आपको बता दें कि एशियन चैंपियनशिप की शुरुआत 26 अप्रैल से मनीला फिलीपींस में होने वाली है। वर्ल्ड नंबर 23 प्रणय ने कोरिया ओपन में भाग लिया था लेकिन वहां वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें कोरिया ओपन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें पहले मैच में चीम जुन वेई ने सीधे गेमों में 21-17 और 21-7 से आसानी से हरा दिया था। हालांकि मार्च में यूरोपियन टूर के दौरान प्रणय अच्छे रंग में थे और जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइऩल तक का सफर तय किया था।

इसके अलावा उन्होंने स्विस ओपन में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। फाइनल मैच में जोनाथन क्रिस्टी ने उन्हें 21-12 और 21-18 से हराया था। प्रणय के अलावा अश्वनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में नजर नहीं आएंगे। दोनों भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा दिल्ली में आयोजित ट्रायल्स के दौरान घायल हो गए थे। इतना ही नहीं दोनों ने उबेर कप से भी अपना नाम वापस ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *