जायजा:सीएमएचओ ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, डाक्टरों को बाहर की दवा व जांच नहीं लिखने के निर्देश दिए
दौसा सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने सोमवार को राजकीय अस्पताल बांदीकुई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों सहित डाक्टरों को वर्तमान में बढ़ते मरीजों सहित आगामी बरसाती मौसम को देखते हुए पहले से तैयारी रखने के निर्देश दिए। राजकीय अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ डॉ. बिलोनिया ने ब्लाक सीएमएचओ डॉ कपिलदेव मीना व अस्पताल प्रभारी डॉ. अशोकसिंह के साथ अस्पताल में वार्ड, दवा वितरण केंद्र सहित अन्य परिसरों का निरीक्षण किया।
डॉ. बिलोनिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी को दो बंद पड़ी डीडीसी को रनिंग में लाने तथा इमरजेंसी दवाएं हमेशा तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवा व जांच की सुविधा निशुल्क है। ऐसे में मरीजों को किसी भी प्रकार की दवा व जांच बाहर की नहीं लिखी जाए। इसे लेकर डाक्टरों को निर्देशित किया गया। साथ ही बीसीएमएचओ व अस्पताल प्रभारी को दवाईयों का स्टाक पूरा रखने के साथ वर्तमान में अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या तथा आगामी बरसाती मौसम को देखते हुए दवाइयों का पूरा स्टाक रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अधिकारी व कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी करने, ड्रेस में आने सहित अन्य निर्देश दिए गए।
सिकंदरा अस्पताल का भी निरीक्षण किया
सिकंदरा| सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने राजकीय अस्पताल सिकंदरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर एक डीडीसी को रनिंग में लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि यहां की बंद पड़ी एक्स रे व ईसीजी मशीन को लेकर लिखा गया है। बिजली फिटिंग की समस्या का भी समाधान कराया जाएगा।