Fri. Nov 15th, 2024

शिविर:चिकित्सा कार्मिकों के दो दिवसीय विशेष शिविर में जिला स्तर पर 45 प्रकरणों का निपटारा

दौसा चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग, पैरामैडिकल व अराजपत्रित संवर्ग कार्मिकों के सेवा संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए सीएमएचओ कार्यालय में चल रहे दो दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ, जिसमें जिले में कुल 95 प्रकरण प्राप्त हुए थे। इनमें से 45 का जिला स्तर पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 50 प्रकरण राज्य सरकार स्तर के होने के कारण उनके प्रस्ताव बनाकर निदेशालय भेजे गए हैं। शिविर के लिए दो दिन से निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ.वी.के. माथुर दौसा में ही डेरा डाले हुए थे। सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग, पैरामैडिकल एवं अराजपत्रित संवर्ग के कार्मिकों के सेवा संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए दो दिन का शिविर राजकीय अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को लगाया गया था।
इन प्रकरणों का निस्तारण
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रोबेशन पूर्ण होने पर नियमित वेतनमान के तीन प्रकरण प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण कर दिया गया। प्रोबेशन के दौरान अवकाश के सात प्रकरण आए थे जिनका निस्तारण भी शिविर में कर दिया गया। शिविर में अन्य प्रकार के अवकाश के पांच, परीक्षा या अध्ययन अनुमति का एक तथा 9,18,27 एसीपी के सर्वाधिक 29 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अफसरों ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
डॉ.माथुर ने रविवार को यूपीएचसी सोमनाथ का भी निरीक्षण किया। प्रभारी और स्टाफ वर्दी व समय पर मिले। व्यवस्थाएं भी सही पाई गई। डॉ.माथुर ने सराहना की। उन्होंने दोनों चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लैब आदि का निरीक्षण किया और योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ.बिलोनिया और डिप्टी सीएमएचओ डॉ.दीपक शर्मा भी निरीक्षण में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *