Fri. Nov 15th, 2024

चेन्नई के हाथ से कहां छूटा मैच और क्या था हार का सबसे बड़ा कारण? कप्तान जडेजा ने दिए जवाब

सोमवार रात को खेले गए मुकाबले में चेन्नई को इस सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हराया. हार के बाद चेन्नई के कप्तान जडेजा ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बना पाना और गेंदबाजी के दौरान अंतिम ओवर में 10-15 रन ज्यादा बनाने देना उनकी हार के कारण रहे.

मैच के बाद जडेजा बोले, ‘मुझे लगता है कि मैच की शुरुआत हमने अच्छी गेंदबाजी के साथ की. नई गेंद को हमने सही जगह पर फेंका. लेकिन आखिरी के 2-3 ओवर्स में हमने विपक्षी टीम को 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए. रायडू ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अगर हम उन्हें 170-175 तक रोकने में सफल हो जाते तो मैच हमारे पक्ष में होता.’

लक्ष्य का पीछा करने पर कहां गडबड़ी हुई? इस सवाल के जवाब में जडेजा कहते हैं, ‘शुरुआती 6 ओवरों में हमने अच्छी शुरुआत नहीं की. इन 6 ओवरों में हम बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं टांग सके. हमें इस मामले में सुधार की जरूरत है और हम यह सुधार कर मजबूती के साथ वापसी करेंगे.’

ऐसा रहा मैच का रोमांच
इस मैच में चेन्नई के कप्तान जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब ने बल्लेबाजी में धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत की. 37 रन के कुल योग पर मयंक अग्रवाल (18) के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद शिखर धवन (88) और भानुका राजपक्षा (42) के बीच हुई 110 रन की साझेदारी ने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. आखिरी में लियाम लिविंगस्टोन (19) की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब की टीम 187 रन पर पहुंच पाई.

188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. टीम ने 40 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. अंबाती रायडू ने 39 गेंद पर 78 रन की पारी खेल चेन्नई को मैच में वापसी कराई और जीत के करीब लेकर आए लेकिन उनके आउट होते ही टीम पिछड़ने लगी और निर्धारित 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *