धौनी की बल्लेबाजी को लेकर कोच फ्लेमिंग ने दी प्रतिक्रिया, मोइन के चोट को लेकर भी दिया अपडेट
चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई की छठी हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्नई को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की तरफ से इस मैच में शिखर धवन ने 88 रनों की पारी खेल कर टीम को 187 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित ओवर में अंबाती रायडू के 78 रनों की पारी की बदौलत केवल 176 रन ही बना पाई। रायडू के अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों की पारी खेली।
मैच के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ” हमने 13वें ओवर में विकेट गंवाया और ऐसे मौकों पर हमने 13 सालों से देखा है कि धौनी बल्लेबाजी करने आते हैं। हमने इसको लेकर कई बार बात की है। एमएस की बल्लेबाजी की सबसे सही समय 15 ओवर से आती है। धौनी को वर्ल्ड का सबसे बेस्ट फिनिशर माना जाता है। मुंबई के खिलाफ मैच में धौनी ने खुद को साबित भी किया था जब उन्होंने 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
मैच के बारे में उन्होंने कहा जब मैच हाई स्कोरिंग होता है तो वहां हमेशा कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। हमारा मैच पर ज्यादतर समय कब्जा था लेकिन पंजाब ने उसे खत्म अच्छे से किया।
रायडू और मोइन अली के इंजरी पर बोले कोच
रायडू के चोट के बारे में कोच ने कहा कि उन्हें उसी हाथ में चोट लगी जिसमें पहले लगी थी। भाग्यवश हमारे लिए सब कुछ ठीक ठाक रहा और उन्होंन अच्छी बल्लेबाजी की। कोच ने आलराउंड मोइन अली की चोट को लेकर कगा कि वे चोट से वापसी करने की प्रक्रिया में हैं। एक्स-रे से पता चला है कि कोई फ्रैक्चर नहीं है जोकि अच्छा है। हमें आशा है कि वो जल्द वापसी करेंगे।