पट्टे वितरित:शिविर में हाथों-हाथ 53 पट्टे वितरित किए
हिन्डौन ग्राम पंचायत निसूरा के राजकीय विद्यालय में सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टोडाभीम एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा ने की। शिविर में पट्टों से प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने व हाथों-हाथ 53 पट्टे दिए गए। शिविर में ग्रामीणों की खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग पर उप जिला कलेक्टर ने बताया कि पुलिस जाप्ता उपलब्ध होते ही निसूरा विद्यालय के खेल मैदान से शीघ्र अतिक्रमण हटाया जावेगा।
ग्राम पंचायत निसूरा की सरपंच लखनदेवी गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि शिविर में 53 पट्टे दिए व 98 खातों को सही किया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर में 94 नामांतरण खोले गए। पंचायती राज विभाग क ओर से 50 जॉब कार्ड, जन्म 9 मृत्यु प्रमाण पत्र,14 विवाह पंजीयन आदि बनाए गए। अधिकारियों ने श्रमिक कार्ड के बारे में बताया कि पोर्टल से ही मजदूरों की गणना आसानी से की जा सकती है।