Thu. Nov 14th, 2024

सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़कर एम एस धौनी CSK के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने

चेन्नई सुपर किंग्स ने आइपीएल 2022 का अपना आठवां लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, लेकिन इस टीम को हार मिली। हालांकि आखिरी वक्त पर एम एस धौनी और कप्तान रवींद्र जडेजा ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। धौनी ने इस मैच में 8 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में धौनी ने एक छक्का लगाया और वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

एम एस धौनी ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकार्ड

आइपीएल 2022 के 38वें लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली अपनी 12 रन की पारी में एक छक्का लगाया और इसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। धौनी ने सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़कर ये उपलब्धि अपने नाम की। धौनी ने सीएसके के लिए अब तक कुल 220 छक्के लगाए हैं जबकि सुरेश रैना का नाम पर 219 छक्के दर्ज थे। सीएसके के तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर इस टीम के पूर्व बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस हैं जिन्होंने कुल 93 छक्के लगाए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (सभी टी20 मुकाबलों में)

एम एस धौनी- 220 छक्के

सुरेश रैना- 219 छक्के

फाफ डुप्लेसिस- 93 छक्के

एम एस धौनी का आइपीएल करियर

धौनी ने आइपीएल 2022 में अब तक खेले 8 मैचों की 7 पारियों में 44 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इस सीजन में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर नाबाद 50 रन रहा है। वहीं उनके पूरे आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 228 मैचों में 4878 रन बनाए हैं जिसमें 24 शतक शामिल है। इस लीग में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। वहीं उन्होंने 130 कैच व 39 स्टंप किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *