Fri. Nov 15th, 2024

हेल्थ मेला

दौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांडारेज में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का शुभारंभ सरपंच राम प्रसाद बेरवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया बीसीएमओ डॉ राजपाल मीणा अस्पताल प्रभारी डॉ अंजना भार्गव धीरज बैंसला ने फीता काटकर किया। मेले में सुबह से ही मरीजों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में शाम 4 बजे तक 650 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें से 110 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। 150 लोगों ने योग और आयुर्वेदिक पद्धति को अपना कर इलाज लिया। मेले में लोगों को संबोधित करते हुए सरपंच राम प्रसाद बेरवा ने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर तथा शिविर आयोजित कर घर बैठे लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रयास कर रही है। लोगों का भी दायित्व है कि वह शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेकर बीमारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठावे। ताकि सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया ने सरकार द्वारा आमजन को एक ही जगह सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ निशक्तजन दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं लोगों का भी दायित्व है कि वह बढ़-चढ़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लें।
डाॅ. अंजना भार्गव, डॉ. पारस सोनी, डॉक्टर संजू गुप्ता, डॉक्टर मुकेश चौधरी, डॉक्टर अंकित शर्मा ,डॉक्टर रकम सिंह, डॉक्टर धीरज बैसला, सतीश मीणा, संतरा मीणा, सहित मेडिकल टीम ने शाम 4 बजे तक 650 मरीजों का इलाज किया।
150 लोगों को करवाया योगाभ्यास
इसी तरह आयुष चिकित्सक डॉ. राजेश, योगाचार्य डाक्टर गरिमा जादौन और उनकी टीम ने 150 लोगों को योग एवं आयुर्वेदिक पद्धति के जरिए इलाज दिया। इस दौरान योगाचार्य शर्मा ने 86 लोगों को योगाभ्यास करवाया। साथ ही आयुर्वेदिक दवाइयां भी बांटी गई।
वहीं 86 ऐसे मरीज थे जिनके विभिन्न प्रकार की जांच की गई। इसी तरह 22 ने परिवार नियोजन अपनाया। इसी तरह 125 मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए एक्सपर्ट डॉ. से सलाह लेकर इलाज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *