Wed. Nov 20th, 2024

तीन हजार मीटर की दौड़ में काजल व मुकेश रहे अव्वल

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरसंकाय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन मौके पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें तीन हजार मीटर दौड़ बालिका वर्ग में काजल और बालक वर्ग में मुकेश प्रथम स्थान पर रहे।

सोमवार को बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता का समापन पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेन्द्र रावत और महाविद्यालय के प्राचार्य एके तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। दो दिनों तक आयोजित खेल प्रतियोगिता के 1000 और 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में संजना प्रथम, 400 मीटर दौड़ में काजल और साक्षी तथा 800 और 1500 मीटर में काजल प्रथम स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में उपकार, सुखराज, रोहन, अखिलेश, देवाशीष, विजय बहादुर, आशीष कुमार, मुकेश, अजय, किशन लाल ने अच्छा प्रदर्शन किया। गोला फेंक बालक वर्ग में प्रकाश तथा बालिका वर्ग में संजना प्रथम रहीं। चक्का फेंक में देवाशीष और बालिका वर्ग में संजना तथा भाला फेंक में प्रकाश जोशी व बालिका वर्ग संजना अव्वल रहीं। वॉलीबॉल बालक और बालिका वर्ग में अल्फा टीम विजय रही। खो-खो बालक वर्ग में सुपर स्टार टीम और बालिका वर्ग में मिराव गर्ल्स विजेता और टार्जन गर्ल्स की टीम उप विजेता रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत निकेन्द्र नेगी सहित क्रीड़ा संयोजक डॉ. बिशम्बर जोशी, प्राध्यापक कृष्ण देव रतूड़ी, यमुना प्रसाद, विनोद कुमार, गौहर फातिमा, फातिमा खान, प्रियंका, डॉ.तब्बसुम जंहा, बीएस कार्की, दीपक सिंह, डॉ.गणेश रतूड़ी, राजेन्द्र लाल आर्य, डॉ.वीपी नैटियाल, खेल प्रभारी सीमा देसवाल, जनक सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *