Fri. Nov 15th, 2024

1 मई से प्रशासन शहरों के संग कैंप रिर्टन:6.89 लाख पट्‌टे जारी करने का टारगेट; जेडीए, नगर निगम जयपुर ने 2 महीने के कैंप का शेड्यूल जारी

जयपुर राजस्तान में आमजन को उनके मकान, जमीन की लीज डीड (पट्‌टा) जारी करने के लिए पिछले साल अक्टूबर से शुरू किया प्रशासन शहरों के संग अभियान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। कोविड की तीसरी लहर के कारण अस्थायी रूप से बंद किया अभियान 1 मई से शुरू होगा। इस अभियान में आने वाले 11 महीने के अंदर 6.89 लाख से ज्यादा लोगों को पट्‌टे जारी किए जाएंगे। जयपुर में इसके लिए जेडीए और नगर निगम ने अगले 2 महीने के कैंप का शेड्यूल जारी किया है।

पिछले साल शुरू हुए इस अभियान में सरकार ने 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक 10 लाख लोगों को पट्‌टे जारी करने का टारगेट रखा था, लेकिन कोरोना की चौथी लहर आने के बाद जनवरी से निकायों में अस्थायी तौर पर शिविर लगाने बंद कर दिए, इससे लोगों के काम अटक गए थे। ऐसे में सरकार ने टारगेट अचीव न होता देख अभियान को एक साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया।

1 मई से प्रदेशभर में लगेंगे शिविर
राजस्थान में सभी निकायों में एक मई से प्रशासन शहरों के संग अभियान के कैंप लगाए जाएंगे। जयपुर में जेडीए और दोनों नगर निगम में भी शिविर लगेंगे। नगर निगम हेरिटेज की ओर से वार्ड वाइज 2 महीने के कैंप का शेड्यूल भी जारी किया है। प्रत्येक वर्किंग डे के दिन 4-4 वार्डो के शिविर अलग-अलग लोकेशनों पर लगाए जाएंगे। मेयर मुनेश गुर्जर ने कल एक बैठक करके सभी अधिकारियों को फाइल को 5 दिन से ज्यादा नहीं रोकने के निर्देश दिए है। इधर जयपुर जेडीए ने भी मई महीने के कैंप का शेड्यूल जारी करते हुए पूरे महीने में अलग-अलग जोन की अलग-अलग कॉलोनियों के कुल 296 कैंप लगाने का टारगेट रखा है।

अब तक 3.11 लाख पट्‌टे जारी
प्रदेश की सभी नगरीय निकायों (नगर पालिका, परिषद और नगर निगम) के अलावा यूआईटी और विकास प्राधिकरण में पिछले साढ़े छह माह के अंंदर 3.11 लाख लोगों से ज्यादा लोगों के उनके मकान, जमीन के पट्‌टे जारी किए गए है। जबकि राज्य सरकार ने एक साल तक चलने वाले इस अभियान में पूरे प्रदेश में कुल 10 लाख पट्‌टे जारी करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 31 फीसदी लक्ष्य पूरा हो चुका है, जबकि अभी भी 69 फीसदी टारगेट अचीव करना है, जिसके लिए 1 मई से पूरे प्रदेश की निकायाें में कैंप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *