श्रीलंका दौरे के लिए आस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, मैथ्यू वेड की वापसी, कमिंस को नहीं मिली टी20 टीम में जगह

आस्ट्रेलिया ने 7 हफ्तों के लंबे श्रीलंका दौरे के लिए अपने टीम का एलान कर दिया है। इसमें पैट कमिंस को 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया की टीम 3 टी20 मैचों के अलावा 5 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम दिखेगी क्योंकि कई खिलाड़ी आइपीएल के चलते पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलने चूक गए थे। पैट कमिंस के अलावा मार्कस हैरिस और मार्क स्टेकेटी को 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हालांकि दोनों को ‘ए’ टीम में नामित किया गया है जो सीनियर पुरुष टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर होंगे।
सीमित ओवरों की टीम की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ शतल लगाने वाले खिलाड़ी बेन मैकडरमोट को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा माइकल नेसर को भी मौका नहीं मिला है। एडम जैंपा को इस दौरे से ब्रेक दिया गया है। नए कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड के लिए ये पहला दौरा भी होगा।
टीम के सेलेक्शन पर जार्ज बेली ने कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम की गहराई को लेकर काम करने में सक्षम थे” उन्होंन कहा कि 2019 एशेज के बाद पहली बार इस तरह का दौरा संभव हो पाया है
आस्ट्रेलिया टी20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबाट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।
आस्ट्रेलिया वनडे टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशाने, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।