100 मी दौड़ में अनामिका और दीपक रहे अव्वल
राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में शुक्रवार को वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव शुरू हो गया। क्रीड़ा महोत्सव के पहले दिन दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएस मेहरा ने रिबन काटकर वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि खेल से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है, बल्कि खेल से व्यक्ति का मानसिक, बौद्धिक विकास होता है। इस दौरान क्रीड़ा महोत्सव के प्रथम दिवस 100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग से अनामिका ने प्रथम स्थान, सोनिया ने द्वितीय स्थान एवं समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं 100 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में दीपक कुमार ने प्रथम स्थान प्रद्युम्न ने द्वितीय स्थान एवं कपिल शाह ने तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद छात्र वर्ग में अश्विनी कुमार ने प्रथम स्थान, प्रद्युम्न ने द्वितीय स्थान एवं अरविंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्रा वर्ग में सोनिया ने प्रथम स्थान, मोनिका ने द्वितीय स्थान एवं अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में विपुल राणा ने प्रथम स्थान, कुमार ने द्वितीय स्थान एवं कपिल शाह ने तृतीय स्थान हासिल किया। दूसरी ओर छात्रा वर्ग में अनामिका ने प्रथम स्थान, सोनिया ने द्वितीय स्थान, समीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया।