Sat. Nov 9th, 2024

मैड्रिड ओपन के अंतिम-16 में पहुंचीं सिमोना हालेप, चोट के बाद मैड्रिड ओपन से वापसी करेंगे नडाल

मैड्रिड, सिमोना हालेप ने स्थानीय दर्शकों की चहेती पाउला बाडोसा को सीधे सेटों में हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया। मैड्रिड ओपन में दो बार की चैंपियन हालेप ने 21 विनर्स जमाए और दूसरी वरीयता प्राप्त बाडोसा को 6-3, 6-1 से पराजित किया। हालेप ने यहां 2016 और 2017 में खिताब जीते थे। पिछले नौ वषरें में यह पहला अवसर है जब हालेप को यहां वरीयता नहीं मिली है। वह मार्च में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में खेल रही है।

दूसरी ओर विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने तमारा जिदानसेक को दो घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-1, 6-3 से हराया। अन्य मैचों में आठवीं वरीयता प्राप्त ओन्स जबूर ने वरवारा ग्रेचेवा को 7-5, 0-6, 6-4 से और बेलिंडा बेनसिक ने कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 4-6, 7-5 से शिकस्त दी। अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को भी पेट्रा मार्टिच पर जीत के लिए तीन सेट तक जूझना पड़ा।

चोट के बाद मैड्रिड ओपन से वापसी करेंगे नडाल

नडाल छठी बार मैड्रिड ओपन का खिताब हासिल करने के इरादे से इसमें शामिल होंगे। उनका पहले दौर में सामना मियोमीर केकमानोविक या एलेक्सजेंडर बुबलिक से हो सकता है। नडाल का सेमीफाइनल में पहुंचने पर नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से सामना हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *