जिमखाना क्रिकेट एकेडमी, ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंग ने जीते मैच
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी, ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व रुड़की यंग ने अपने-अपने लीग मैच जीते। राईजिंग स्टार के साथ मैच में जिमखाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 207 रन बनाए। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राईजिंग स्टार की टीम 130 रन ही बना पायी। ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब व डीपीएस एकेडमी की टीम के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीएस एकेडमी की टीम 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रुड़की रॉयल की टीम ने 114 रन बनाए जबकि, वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।