Wed. Dec 4th, 2024

रितुराज गायकवाड़ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, IPL में रच दिया इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाला सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने रविवार को हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। शतक बनाने से महज 1 रन से चूके 99 रन की पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। उन्होंने आइपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की तो वहीं एक मामले में उनको भी पीछे छोड़ दिया।

रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में हैदराबाद के सामने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेलने उतरी चेन्नई ने धमाल प्रदर्शन किया। डोवेन कान्वे के साथ मिलकर रितुराज ने पहले विकेट के लिए चेन्नई के लिए रिकार्ड 182 रन की साझेदारी कर डाली। 20 ओवर में चेन्नई ने 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट पर 189 रन ही बना पाई।

रितुराज ने बनाया रिकार्ड

आइपीएल एक शुरुआती 31 मुकाबले में रितुराज ने अपने 1000 रन पूरे किए। ऐसा करने के मामले में उन्होंने दिग्गज सचिन की बराबरी कर ली। सुरेश रैना ने 34 जबकि रिषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल ने 35 पारी के बाद यह मुकाम हासिल किया था। इतने कम मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रितु सभी से आगे हैं। सचिन ने 1064 रन बनाए थे जबकि रितु ने 1076 रन बना डाले। देवदत्त के खाते में 932 रन थे तो वहीं रैना ने 928 रन बनाए थे।

 

2022 में रितुराज का प्रदर्शन

 

इस सीजन में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन हैदराबाद के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। अब खेले 9 मैच में उन्होंने 26 की औसत से 237 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल है। इस सीजन में उन्होंन 21 चौके और 11 छक्के लगाए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *