क्रिकेट में शौर्य क्लब इटावा और एफसीआई दिल्ली ने जीते मैच
नैनीताल। जिमखाना व डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को भी जारी रही। इसमें शौर्य क्लब इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन बनाए। जवाब में आईके इलेवन बरेली 140 रन ही बना पाई। दूसरे मैच में एफसीआई दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। जवाब में सिटी क्रिकेट एकेडमी दिल्ली 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच के निर्णायक विनय चौधरी, गोपाल खेड़ा स्कोरर धीरज पांडे रहे