वन पंचायतों में विभिन्न कार्यों के लिए मांगें प्रस्ताव
ग्राम सभा कपरोली में वन पंचयतों में प्रचार-प्रसार व इनके विकास हेतु कीर्तिनगर रेंज वन विभाग के वन वीट अधिकारी, वन पंचायत के सरपंच व उप सचिव की उपस्थित मे विभिन्न प्रस्ताव ग्रामीणों से मांगे गए। जिसके तहत बांस, बांज, बुरांस, रिंगाल आदि के पेड़ लगाने, हौज निर्माण, पर्यावरण संरक्षण करने हेतु चकबंदी के प्रस्ताव विभाग को दिए गए। इस अवसर पर वन वीट अधिकारी अबल सिंह बिष्ट, श्रम योगी संस्था के संतोष कुमार, समाजसेवी दिनेश सिंह, वन सरपंच कपरोली भीम सिंह, उपसचिव समशेर सिंह, मकान सिंह महर, दरमियान सिंह, मंगल सिंह, कमल सिंह, रुक्मा देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।