Sat. Nov 16th, 2024

ग्रेटर नगर निगम:15 हजार नई लाइटें, एक हजार पाेल व पार्कों में सोलर लाइटें लगाई जाएंगी

जयपुर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में 10 माह बाद गुरुवार काे चेयरमेन सुखप्रीत बंसल की अध्यक्षता में विद्युत समिति-बी की दूसरी बार बैठक हुई। बैठक में चैयरमेन ने लाइट से संबंधित 5 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे, जिन पर माैजूदा सभी समिति सदस्याें व पार्षदाें ने सहमति जताई। इनके अलावा भी बैठक में लाइटाें संबंधी समस्याओं व सुधार कार्य करने पर चर्चा की गई। बैठक में नवीन एलईडी लाइटें खरीदने व लगाने का कार्य, फेज वायर लगाने के कार्य, हाइमास्क लाइट लगाने व लाइटाें के रखरखाव पर प्रमुखता से चर्चा की गई।

अभी हालात ऐसे है कि आए दिन किसी न किसी वार्ड से लाइट खराब की शिकायतें ताे आती है, लेकिन समय पर सुधार नहीं किया जाता है। इन्हीं मुद्दाें काे लेकर चैयरमेन बंसल ने संबंधित विद्युत शाखा के निर्दशित किया कि खराब लाइटाें की शिकायत के बाद तुरंत सुधार कार्य करवाया जाए। अभी लाइटाें की क्या स्थिति है इसकी रिपाेर्ट पेश करने के निर्देश दिए। वहीं मानसून से पहले विद्युत सुधार कार्य करवाने के भी निर्देश जारी किए गए।

वहीं चैयरमेन बंसल ने विद्युत शाखा के एक्सईएन काे निर्देशित किया कि पार्काें में जाे भी नई लाइटें लगाई जाए वाे केवल सोलर लाइटें ही लगाई जाए ताकि बारिश के माैसम में करंट जैसे हादसाें से बचा जा सके। वहीं लाइट पाेल पर जितने भी अवैध वायर बिछे हुए हैं, उनकी सूची बनाकर कार्रवाई के लिए राजस्व शाखा के अधिकारियाें काे पत्र लिखने के निर्देश दिए।

प्रत्येक पार्षदाें काे 50 लाइटें उपलब्ध करवाएंगे
बैठक में 15 हजार नई एलईडी लाईटें खरीदने, 350 किमी. का फैज वायर और 1000 नए पोल लगाएं जाएंगे। एलईडी लाईटो से संबंधित शिकायतो को दूर करने हेतु एस्को प्रोजेक्ट की दोनों कम्पनियों को कॉलसेंटर खोला जाएगा। प्रत्येक पार्षद को 50 लाईट उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। यह विद्युत कार्य झाेटवाड़ा, सांगानेर व मानसराेवर जाेन के 51 से 100 नंबर वार्डाें में करवाएं जाएंगे। बैठक में विद्युत शाखा के एक्सईएन, एईएन-जेईएन भी माैजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *