Thu. Nov 14th, 2024

रिषभ पंत से दिल्ली के इस बल्लेबाज ने कहा मुझे 5 नंबर पर खेलने दो और फिर किया कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पावेल हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच से पहले तक किसी भी क्रम पर टीम के जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन केन की टीम के खिलाफ पावेल ने अपने कप्तान से आग्रह किया कि उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया जाए। इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और 35 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। वार्नर ने भी उनका खूब साथ दिया और उन्होंने भी नाबाद 92 रन बनाए और दोनों ने मिलकर दिल्ली के स्कोर को 207 रन तक पहुंचा दिया। इस मैच में दिल्ली को 21 रन से जीत मिली।

पावेल ने मैच के बाद कहा कि मैंने रिषभ पंत से कहा कि पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में मुझ पर भरोसा रखें और मुझे शुरुआत करने का मौका दें। पहली 15-20 गेंदों को समझने दें। मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं। पहली 20 गेंदों के बाद मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा।उन्होंने कहा कि आइपीएल में खेलने से पहले मुझे पता था कि मैं अच्छी फार्म में हूं। मैं जानता था कि मैंने कड़ी मेहनत की है। इस 28 वर्षीय आलराउंडर ने इंडियन प्रीमियर लीग में छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की। इसके बाद वह दो मैचों में पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन फिर से उन्हें छठे नंबर पर भेज दिया गया। जब उन्हें आठवें नंबर पर भेजा गया तो वह काफी निराश थे।

पावेल ने कहा कि आइपीएल के शुरू में मेरे लिये थोड़ा मुश्किल था लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था। मैंने रिषभ के साथ बातचीत की। उन्हें बताया कि मैं आठवें नंबर पर उतरने से थोड़ा निराश था। सनराइजर्स के खिलाफ पावेल ने आखिरी ओवर में लंबे शाट खेले जिससे वार्नर को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला। पावेल ने अंतिम ओवर को लेकर वार्नर से बातचीत के बारे में कहा कि ओवर के शुरू में मैंने उनसे कहा कि क्या आप चाहते हो कि मैं एक रन लूं जिससे आप शतक पूरा कर सको। उन्होंने कहा, सुनो क्रिकेट ऐसा नहीं खेला जाता है। आपको अधिक से अधिक लंबे शाट खेलने का प्रयास करना चाहिए और मैंने ऐसा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *