Sat. Nov 9th, 2024

आज शाम LSG vs KKR:सीजन में लखनऊ ने 7 और कोलकाता ने जीते 4 मुकाबले, KKR हारी तो हो सकती है बाहर

डबल हेडर शनिवार के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA), पुणे में होगा।

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो LSG ने 10 मुकाबले खेले हैं और 7 में बाजी मारी है। दूसरी तरफ KKR ने भी 10 मैच ही खेले हैं और 4 मुकाबलों में उसे जीत मिली है। लखनऊ का नेट रन-रेट +0.397 और कोलकाता का नेट रन-रेट +0.060 है।

मजबूती से प्लेऑफ की ओर बढ़ रही है लखनऊ
लखनऊ सुपर जयंट्स ने आखिरी मुकाबले में दिल्ली की मजबूत टीम को 6 रन से हराया था। लखनऊ सीजन की सबसे बैलेंस टीम नजर आ रही है। मोहसिन खान और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज गति के बूते पर लगातार विकेट चटका रहे हैं। रवि बिश्नोई की लेग स्पिन भी किफायती रही है। केएल राहुल की कप्तानी में यह टीम प्लेऑफ की होड़ में लगातार बनी हुई है और आज की जीत उसका टिकट लगभग पक्का कर देगी।

मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी का रन ना बनाना टीम के लिए परेशानी का सबब है। फिलहाल दूसरे बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान नहीं जा रहा। हालांकि, आगे आने वाले बड़े मुकाबलों में उनकी असफलता टीम पर भारी पड़ सकती है।

कोलकाता को जीतना होगा हर मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार हार के हाहाकार से जूझ रही थी। हालांकि, लास्ट मैच में राजस्थान की मजबूत टीम को परास्त कर उसने प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। कोलकाता के लिए टॉप ऑर्डर का परफॉर्म ना कर पाना पूरे टूर्नामेंट में परेशानी का सबब रहा है। सलामी जोड़ी के रूप में एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे। परिणाम यह हुआ कि वेंकटेश को टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है।

सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर कोलकाता को अविश्वसनीय जीत दिलाने वाले पैट कमिंस गेंदबाजी में महंगे साबित हुए हैं और उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही। हालांकि, रसेल बल्ले और गेंद, दोनों से टीम के लिए बड़ा योगदान दे रहे हैं। कोलकाता को आज अपने स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन से भी हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *