Thu. Nov 14th, 2024

केन विलियमसन के खराब फॉर्म के बावजूद टॉम मूडी चिंतित नहीं, जानिए हेड कोच ने क्या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद के  के कप्तान केन विलियमसन  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रविवार को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय वह बिना कोई गेंद खेले ही रन आउट हो गए। हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अब अपने बाकी बचे तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। विलियमसन की फॉर्म और उनके बल्लेबाजी स्थान में बदलाव की गुंजाइश को लेकर टीम के हेड कोच टॉम मूडी उतने चिंतित दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि विलियमसन जल्द ही इस सीजन में अपना प्रभाव छोड़ेंगे।

विलियमसन की जगह राहुल त्रिपाठी से पारी की शुरुआत कराने के सवाल पर मूडी ने कहा, ‘हमने इस बारे में सोचा जरूर था, लेकिन हमें लगा कि त्रिपाठी, एडन मारक्रम और निकोलस पूरन तीन-चार और पांचवें नंबर पर हमारी बल्लेबाजी को अधिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं। आज केन ने एक भी गेंद का सामना नहीं किया, लिहाजा आज के बिनाह पर उनके फॉर्म को लेक सवाल खड़ा करना कतई उचित नहीं है। हम उन्हें बैक करते हैं, वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। इस सीजन में जरूर एक पल आएगा जब वह अपनी छाप छोड़ेंगे।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *