मुंबई इंडियंस की 9वीं हार के बाद बोले रोहित शर्मा- खराब बल्लेबाजी ले डूबी
IPL में सोमवार रात को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कोलकता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 52 रन से मात दी. मुंबई की इस सीजन में यह 9वीं हार थी. मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताया. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी हमें ले डूबी.
रोहित बोले, ‘जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की उससे मैं निराश हूं. हां इस विकेट पर यह टारगेट डिफेंडेबल था लेकिन हमारी तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी हुई. हम यहां अपना चौथा मैच खेल रहे थे तो हम जानते थे कि पिच किस तरह की है. हम जानते थे कि सीम गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी. लेकिन हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की, हम साझेदारियां नहीं कर पाए. हमारी तरफ से हम यहीं पर चूक गए.’
इस दौरान रोहित ने जसप्रीत बुमराह की खूब सराहना की. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (KKR) ने शुरुआती 10 या 11 ओवर में ही 100 रन बना दिए थे लेकिन हमने जिस तरह से वापसी की वह शानदार थी. बुमराह बेहद खास रहे. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. सभी गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की. हमें बस बल्लेबाजी ले डूबी.’
इशान के अलावा नहीं चला मुंबई का कोई भी बल्लेबाज
इस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (43), अजिंक्य रहाणे (25) और नीतिश राणा (43) की दमदार पारियों की बदौलत शुरुआती 11 ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन बाद में एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम महज 165 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. जवाब में मुंबई की शुरुआत खराब रही. इशान किशन (51) के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम महज 113 रन पर ऑलआउट हो गई