आदेश:322 गांवों की जल योजना के कार्य आदेश जारी
दौसा जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई, जिसमें 322 गांवों की जल योजनाओं के लिए कार्यदेश जारी किए जा चुके हैं। इस अवसर पर एडीएम राम खिलाड़ी मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक में विभाग के एसई आनंद प्रकाश मीणा ने बताया कि जिले के 1079 में से 399 गांवों की पेयजल योजनाओं के लिए स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें से विभाग द्वारा 322 गांवों की जल योजनाओं के लिए कार्यदेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 22 जल योजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं, जिनके माध्यम से लोगों को नल से जल प्राप्त होने लगा है। उन्होंने कहा कि इन जल योजनाओं को ग्राम जल और स्वच्छता समितियों को सुपुर्द किया जाएगा।