Fri. Nov 15th, 2024

गुजरात के सामने इन खिलाड़ियों पर होगी लखनऊ को प्लेआफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग के 57वें मैच में एमसीए के मैदान पर लगातार चार जीत के बाद बुलंद हौंसले के साथ जब लखनऊ की टीम गुजरात के सामने उतरेगी तो मैच जीतकर वो प्लेआफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। फिलहाल टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के कप्तान केएल राहुल फिलहाल आरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 451 रन बनाए हैं जिसमें दो शतकीय पारी शामिल है।

लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी– टीम की ओपनिंग जोड़ी लगातार रन बना रही है। पिछले मैच में क्विंटन डीकाक ने 50 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उस मैच में राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। गुजरात के खिलाफ मैच में उनसे एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद होगी जिससे टीम को बड़ा स्कोर करने में मदद मिले।

लखनऊ का मध्यक्रम– टीम का मध्यक्रम काफी स्ट्रोंग है। टीम में दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी और जेसन होल्डर जैसे बल्लेबाज हैं। दीपक हुड्डा तो इस सीजन शानदार लय में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी

लखनऊ की गेंदबाजी- टीम में जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा और आवेश खान के रूप में शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है। पिछले मैच में गेंदबाजी के दम पर ही टीम ने कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मैच में आवेश खान और होल्डर ने 3-3 विकेट हासिल किए थे और कोलकाता की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी।स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के रूप में टीम के पास दो बेहतरीन विकल्प है।

 

लखनऊ की संभावित प्लइंग इलेवन-

क्विंटन डीकाक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *