सीजन के चौथे खिताब के साथ 19 साल के अल्कारेज नए सुपरस्टार, फाइनल में ज्वेरेव को हराया
एक साल पहले 18 की उम्र में जब स्पेन के कार्लोस अल्कारेज मैड्रिड ओपन में पहली बार उतरे थे तो उनका लक्ष्य अनुभव हासिल करना और शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलना था। एक साल बाद वही अल्कारेज उस खिताब के विजेता हैं। इस विजेता बनने की राह में उन्होंने शीर्ष खिलाड़ियों को मात दी है। कार्लोस ने फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हरा दिया।
इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच और क्वार्टर फाइनल में हमवतन राफेल नडाल को पराजित किया था। यह उनका साल का चौथा खिताब है। इससे पहले वह मियामी, रियो डि जेनेरियो और बार्सिलोना में विजेता रहे थे। यह उनकी सीजन में 28वीं जीत रही। उन्होंने यूनान के स्टेफानोस सितसिपास (27) को पीछे छोड़ दिया।
शीर्ष दस खिलाड़ियों पर यह उनकी लगातार सातवीं जीत है। यही नहीं 19 साल की उम्र में दो मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले वह दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इससे पहले उनके आदर्श राफेल नडाल ने 2005 में 18 साल की उम्र में मोंटे कार्लो और रोम में ऐसा किया था। अल्कारेज पिछले 17 वर्षों में शीर्ष दस रैंकिंग में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
हारने वाले ज्वेरेव बोले-तुम श्रेष्ठ हो कार्लोस
गत विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अल्कारेज से कहा, ”इस समय तुम दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी हो। यद्यपि उम्र में मुझसे पांच साल छोटे हो लेकिन फिर भी हमें हरा रहे हो। ये देखना सुखद है कि टेनिस को एक नया सुपरस्टार मिल गया है। तुम बहुत ग्रैंडस्लैम जीतोगे, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनोगे। इस टूर्नामेंट की कई ट्रॉफियां तुम्हारे नाम होंगी।”
मैं अभी श्रेष्ठ नहीं: अल्कारेज
जीतने के बाद कार्लोस अल्कारेज ने कहा, ”अभी मैं अपने को श्रेष्ठ नहीं मानता। नई रैंकिंग में मैं छठे नंबर पर आ जाऊंगा। इसके मायने हैं कि अभी पांच खिलाड़ी आगे हैं। पहले इतिहास के दो श्रेष्ठ खिलाड़ियों नडाल व जोकोविच और अब दुनिया के नंबर तीन ज्वेरेव को हराना। ये हफ्ता जिंदगी में मेरे लिए सबसे शानदार रहा।”