Wed. Nov 27th, 2024

कटकड़ में खुलेगा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भवन निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

हिन्डौन ग्राम पंचायत कटकड एवं आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों को शीघ्र ही चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। राज्य सरकार की ओर से बजट में स्वीकृत किए गए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए बुधवार को भूमिपूजन करते हुए करौली विधायक लाखन सिंह कटकड ने आधारशिला रखी। आचार्य बबली शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीना एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी भी मौजूद रहे।

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं करौली विधायक लाखन सिंह की अभिशंषा पर रामफूल की ढाणी के पास स्वीकृत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए बुधवार को आधारशिला रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा की। इसके अलावा डीएसपी किशोरीलाल, सदरथाना प्रभारी कृपाल सिंह, सरपंच रुप सिंह मीना, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामस्वरुप मीना, हरिचरण मीना सहित काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुुए करौली विधायक लाखन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ जाएगी। गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाते हुए हर घर नल कनेक्शन की योजना चलाई जा रही है। इस अवसर पर डॉ. अनिल मीना, बीपीएम प्रभाकर जिंदल, विशंभर शर्मा, धर्मसिंह, वीर सिंह, रामसहाय, पूर्व सरपंच कमल सिंह, दीपराम पटेल, बबलेश शर्मा, रहमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *