कहां हुई राजस्थान रॉयल्स से चूक और क्या रहे हार के कारण? संजू सैमसन ने दिए जवाब
IPL में बुधवार रात को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से शिकस्त दी. राजस्थान ने इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर दी लेकिन कुछ कैच छूटने और किस्मत का साथ न मिलने के चलते राजस्थान को यह मैच गंवाना पड़ा. मैच के बाद संजू सैमसन ने भी हार के कारणों में इन बातों का जिक्र किया.
संजू सैमसन ने कहा, ‘आज की रात बहुत निराशाजनक रही. हम जीत से कुछ रन और कुछ विकेट दूर रह गए. हमें लगता है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने 15 रन कम बनाए. हमें इस मैच में किस्मत का भी साथ नहीं मिला. कुछ कैच छूट गए, गेंद के स्टम्प पर लगने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरीं.’
इस मुकाबले में बटलर से दो कैच छूटे. डेविड वॉर्नर का एक आसान कैच बटलर ने टपका दिया, वहीं मिचेल मार्श का भी एक कैच बटलर के हाथ से छूट गया, हालांकि बाउंड्री पर खड़े बटलर के लिए यह कैच बेहद मुश्किल था. इसी के साथ युजवेंद्र चहल की एक गेंद पर डेविड वॉर्नर आउट होते-होते बच गए. दरअसल, युजवेंद्र की गेंद स्टम्प पर लग चुकी थी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी. इस वजह से वॉर्नर को आउट नहीं दिया जा सका.
मिचेल मार्श के एलबीडब्लू के लिए रिव्यू नहीं लेना भी राजस्थान को बहुत भारी पड़ा. पारी की शुरुआत में ही ट्रेंट बोल्ट की एक गेंद पर मार्श एलबीडब्लू हो सकते थे. लेकिन इस पर रिव्यू नहीं लिया गया. मार्श ने बाद में 89 रन की पारी खेलकर दिल्ली की जीत में खास भूमिका निभाई. जब मैच के बाद संजू सैमसन से इस पर सवाल किया गया तो वह बोले, ‘मुझे लगा कि वह गेंद बल्ले से टकराई है और पैड से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ है.’ संजू सैमसन ने यह भी कहा कि, ‘हार के बाद मजबूती से वापसी करना महत्वपूर्ण है. अगले मैच में हमारा फोकस इसी पर ही रहेगा. उम्मीद है कि अगले मैच में हेटमायर भी हमारे साथ होंगे