खास रणनीति के तहत नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे अश्विन, बताया क्या था राजस्थान रॉयल्स का प्लान
राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में राजस्थान ने रविचंद्रन अश्विन को बैटिंग के लिए नंबर 3 पर भेजा था. अश्विन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए थे. अश्विन ने मैच के बाद इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि नंबर 3 पर बैटिंग करना टीम के प्लान का हिस्सा था.
अश्विन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘सत्र से पहले ही मुझे बता दिया गया था कि बल्लेबाज के रूप में मुझे ऊपरी क्रम में भेजा जाएगा. हमने कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे जिनमें मैंने पारी की शुरुआत की थी.’’
इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की और इसलिए यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मुझे उसका फायदा मिल रहा है.’’
आईपीएल से पहले किये गये अभ्यास के बारे में अश्विन ने कहा, ‘‘मैं सत्र के शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी में अच्छी लय में था. मैंने बल्लेबाजी पर थोड़ा मेहनत की, अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया. अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छा लग रहा है लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाया