Sat. Nov 9th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण:सभापति ने ली पट्टों के अलॉटमेंट की जानकारी, जरूरी दिशा-निर्देश दिए

टोंक में प्रशासन शहरों के संग अभियान का शहर के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। महज 500 रुपए में लोगों को अपने घर का अधिकारिक रूप से मालिकाना हक मिल रहा हैं। अब तक शहर में 3 हजार 280 लोगों को पट्टे मिल चुके हैं। वहीं आज नगर परिषद सभापति अली अहमद ने प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया।

सरकार की स्कीम का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, इसके लिए नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद और कार्यवाहक आयुक्त सुरेश जैन खुद पट्टों से जुड़े कामों की निगरानी कर रहे हैं। नगर परिषद सभापति अली अहमद ने नगर परिषद के अग्निशमन केंद्र में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभियान में शामिल सरकारी महकमों की ओर से लगाई गई डेस्क पर जाकर खुद हालातों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद फरियादियों और लाभार्थियों से काम-काज का फीडबैक लिया। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को सुधार के लिए दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने आज रिकॉर्ड 100 लाभार्थियों को पट्टे भी वितरित किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में चेयरमैन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलना चाहिए। आयुक्त सुरेश जैन ने बताया कि सबसे ज्यादा पट्टे स्टेट ग्रांट एक्ट 1585, कृषि भूमि नियमन 1393, 69 -ए के 115 और नाम स्थांतरण के 187 पट्टे अलॉट किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *