Sat. Nov 23rd, 2024

रुद्रांक्ष और अभिनव पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पहले दो स्थान पर

भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने बुधवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में हमवतन अभिनव साव को हराया जिससे भारत ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आइएसएसएफ जूनियर विश्व कप की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शीर्ष दो स्थान हासिल किए। रुद्रांक्ष ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में अभिनव को 17-13 से शिकस्त दी।

बुधवार सुबह भारत के इन दोनों निशानेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों ने पहले क्वालीफाइंग दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई और फिर स्वर्ण पदक के मुकाबले में भिड़ने का हक पाया

मंगलवार को रुद्रांक्ष क्वालीफाइंग में भी 627.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे थे। स्पर्धा में हिस्सा ले रहे भारत के तीनों निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। पार्थ मखीजा क्वालीफाइंग दौर में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। फाइनल में अभिनव ने बेहतर शुरुआत की और पहले तीन शाट के बाद वह 4-2 से आगे थे। रुद्रांक्ष ने हालांकि जल्द ही वापसी करते हुए अभिनव को पीछे छोड़ दिया और फिर बढ़त बरकरार रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जर्मनी के नाइल्स पालबर्ग ने कांस्य पदक जीता।

जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल में भारत की रमिता मंगलवार को क्वालीफाइंग दौर में 630.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं और फिर एलिमिनेशन के अंतिम चरण में भी 261.0 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही थीं। स्वर्ण पदक के मुकाबले में हालांकि रमिता को गत जूनियर विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली फ्रांस की ओसियेन म्यूलर के खिलाफ 8-16 की शिकस्त से रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत अभी एक स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *