समस्याओं का किया निराकरण:टोडाभीम में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई, परिवादियों को परिवाद की रसीद देने के निर्देश
टोडाभीम में उपखंड मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विगत समस्याओं पर विस्तार से उपखंड अधिकारी ने रिपोर्ट ली। इस दौरान जो भी परिवादी अपनी समस्या को लेकर पहुचे उनकी समस्या को सुना गया और निराकरण मौके पर किया गया।
अधिकारियों की ली बैठक
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्या को सुना जाए और जो भी परिवादी अपनी समस्या को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
परिवाद की दें रसीद
वहीं उन्होंने कहा कि जो भी परिवादी अपनी परिवाद देकर आए उसको परिवाद की रसीद दें। परिवाद जिस विभाग से संबंधित हो उस विभाग के मौजूद कार्मिक या उस विभाग के अधिकारी को उसे तुरंत दिया जाए। वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि गर्मी का सीजन चल रहा है। जलदाय विभाग ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दें। जिससे कि किसी भी तरीके की ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या ना हो और लोगों को पेयजल समस्या का सामना ना करना पड़े। इस दौरान तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा पंचायत समिति वीडियो अनीता मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।