Sat. Nov 23rd, 2024

सादियो माने के गोल से लिवरपूल ने एस्टन विला को 2-1 से हराया, मैनचेस्टर सिटी के बराबर हुए अंक

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लिवरपूल और एस्टन विला के बीच हो रहे मैच में 64 मिनट तक जब स्कोर 1-1 से बराबरी पर था, तब लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लॉप की चिंता बढ़ती जा रही थी। वह मैच को ड्रॉ खत्म करने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे थे। फिर 30 वर्षीय सेनेगल के मिडफिल्डर सादियो माने ने वो करामात किया, जिसका लिवरपूल के क्लॉप को विश्वास था। 65वें मिनट में सादियो ने हेडर से विजयी गोल दागकर टीम को 3 अंक दिलाए। यह गोल उनका निर्णायक साबित हुआ।

इस जीत के बाद जर्गेन क्लॉप की टीम अंकों के मामले में मैनचेस्टर सिटी की बराबरी पर पहुंच गई है। हालांकि मैनचेस्टर सिटी बेहतर गोल औसत के आधार पर अब भी शीर्ष पर बरकरार है। गत चैंपियन टीम को अगला मैच बुधवार को वोल्व्स से खेलना है जिसके बाद दोनों टीमों को 2-2 मैच और खेलने होंगे। लिवरपूल अपना अगला लीग मैच साउथम्पटन में खेलेगी। इसके पहले सिटी को वोल्व्स और वेस्ट हैम से मुकाबले खेलने हैं। प्रीमियर लीग के इतिहास में लिवरपूल दूसरी टीम है जिसने एक ही अभियान में उसके तीन खिलाड़ियों (सादियो माने, मोहम्मद सालाह, डिओगो जोटा) ने अपना स्कोर 15 गोल तक पहुंचाया है।

शुरुआती 3 मिनट में विला ने दागा गोल
मैच शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। तीसरे मिनट में विला के डगलस लुइज ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, यह बहुत ज्यादा देर तक बढ़त बरकरार नहीं रही और छठे मिनट में जोएल मातिपे ने गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पहले हॉफ तक दोनों टीमों कोई भी गोल नहीं कर सकी।

हैमस्ट्रिंग के कारण फैबिन्हो हुए बाहर 
इस बीच लिवरपूल को मैच में बड़ा झटका तब लगा जब मिडफिल्डर फैबिन्हो 30वें मिनट में ही हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण मैदान से बाहर हो गए। चेल्सी के खिलाफ शनिवार के एफए कप फाइनल मैच में उनके खेलने पर अभी टीम ने कोई फैसला नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *