जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने की दहलीज पर, दो विकेट लेते ही बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने शुरू के 10 मैंचों में सिर्फ पांच विकेट अपने नाम किए। टी-20 के सफल तेज गेंदबाजों में से एक बुमराह आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और विकेट के लिए तरसते रहे। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने पांच विकेट झटके और अपनी वापसी के संकेत दिए।
उन्होंने केकेआर के खिलाफ एक ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके और आईपीएल करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कमाल किया। बुमराह के अब टी-20 में 204 मैच में 248 विकेट हो चुके हैं और वह इतिहास रचने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं।
बुमराह अगर आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में दो विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वह क्रिकेट के इस प्रारूप में 250 विकट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में बुमराह से आगे सिर्फ भारतीय स्पिनर ही हैं और कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज यह मुकाम हासिल नहीं कर सका है।
रविचंद्रन अश्विन (276), पीयूष चावला (270), युजवेंद्र चहल (269) और अमित मिश्रा (262), चारों भारतीय स्पिनरों ने 250 से अधिक विकेट लेने का कमाल किया है।