Thu. Nov 14th, 2024

दिनेश कार्तिक को मिला गावस्कर का साथ, टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल करने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने दी ये दलीलें

दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल 2022 का अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम को कई मौकों पर जीत दिला चुके 36 वर्षीय कार्तिक एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं। कार्तिक ने खुद भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने और टीम को जीत दिलाने की इच्छा जताई है।

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे कार्तिक ने इस सीजन में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बतौर फिनिशर खुद को साबित किया। कार्तिक हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री करते हुए नई भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने साथ जोड़ा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कार्तिक के साथ कमेंट्री में समय बिता चुके दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आरसीबी के इस क्रिकेटर को विश्व कप में खिलाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कार्तिक के मौजूदा बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए।

गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत में कहा, “हमने पिछले साल इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान साथ में कमेंट्री की थी। इस दौरान हमने क्वारंटीन में काफी समय बिताया था। मुझे मालूम है कि वह 2021 और 2022 विश्व कप में खेलने के लिए कितना बेताब है। वह पिछले साल वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया लेकिन जिस तरह से उसने आईपीएल 2022 में प्रदर्शन किया है, अगर मैं चयनकर्ता होता को उसे आगामी विश्व कप के लिए जरूर चुनता।”

उन्होंने आगे कहा, “फॉर्म महत्वपूर्ण होता है। वे कहते हैं फॉर्म अस्थायी होता है और क्लास स्थाई होती है और अगर कोई क्लासी खिलाड़ी फॉर्म में है, तो उस जरूर चुना जाना चाहिए। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसे बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल करना चाहिए और विकेटकीपिंग एक अतिरिक्त विकल्प होगा।”

गावस्कर ने यह भी कहा, “उसकी उम्र के बारे में मत सोचो। वह 20 ओवर कीपिंग करता है और फिर बल्लेबाजी करता है, वह भी इस गर्मी में। उसे उसकी फॉर्म के लिए तरजीह दी जानी चाहिए। एक कीपर भी ऑलराउंडर हो सकता है, इसलिए आप उसे ऑलराउंडर के तौर पर ले जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *