Thu. Nov 14th, 2024

प्लेआफ से बाहर होने के बाद धौनी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

मुंबई के खिलाफ मैच हारते ही आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई का सफर खत्म हो गया है। इस हार के साथ ही ये तय हो गया है कि इस बार पहली बार आइपीएल के प्लेआफ में मुंबई और चेन्नई में से कोई भी टीम नहीं होगी। मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से मैच हारने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और युवा गेंदबाजों की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस पिच पर 130 से कम का स्कोर डिफेंड करना मुश्किल था।

मैच के बाद धौनी ने कहा कि “आप रिजल्ट को भूल जाइए लेकिन युवा गेंदबाजों ने जो कैरेक्टर दिखाया वो अच्छा था। उन्होंने कहा कि “युवा तेज गेंदबाज मुकेश और सिमरजीत को को इस तरह के मैच से मिला अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा। हर छोटे फार्मेट में हमें ऐसे रवैये की जरुरत होती है।”

तेज गेंदबाजों के बेंच स्ट्रेंथ को लेकर धौनी

इस सीजन में युवा तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर धौनी ने कहा कि हम ऐसे दौर से गुजरे हैं, जब हमारे पास तेज़ गेंदबाज़ों की बेंच स्ट्रेंथ नहीं थी। ऐसा बहुत कम ही होता है कि एक तेज गेंदबाज क्रिकेट के तीनों फार्मेट के लिए छह महीने के समय में तैयार होता हो”

आइपीएल पर क्या बोले धौनी

उन्होंने आइपीएल को लेकर कहा कि ये गेंदबाजों के लिए अवसर है, जहां गेंदबाजी कर गेंदबाजों में कान्फिडेंस बढ़ जाता है। उनका साहस बढ़ता है। अगले सीजन के लिए हम यहां से कई पाजिटिव चीजें लेकर जाएंगे। अपनी टीम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी टीम में अनुशासन की जरुरत थी। उम्मीद है कि वो हर मैच में सीखेंगे।

मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस धौनी के नाबाद 36 रनों की पारी की बदौलत केवल 97 रन बना पाई थी जिसे मुंबई ने 31 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *