कगीसो रबाडा के नाम दर्ज हुआ टी20 का खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रनों से हरा दिया है. पंजाब की जीत के साथ कगीसो रबाडा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रबाडा ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट के मामले में लसिथ मलिंगा और उमर गुल को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 146 मैचों में यह मुकाम हासिल किया. रबाडा इस रिकॉर्ड के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. जबकि राशिद खान इस मामले में टॉप पर हैं. रबाडा ने बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में 3 विकेट झटके थे.
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 155 रन ही बना सकी. बैंगलोर की बैटिंग के दौरान रबाडा ने पहला विकेट विराट कोहली का लिया. कोहली को उन्होंने 20 रन के स्कोर पर आउट किया. जबकि इसके बाद उन्होंने हर्षल पटेल और शाहबाज अहमद को पवेलियन भेजा. इस तरह उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. इस मैच के प्रदर्शन की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट का खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में रबाडा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मलिंगा और गुल जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा. गुल ने 147 मैचों में और मलिंगा ने 149 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. जबकि इस मामले में राशिद खान टॉप पर हैं. राशिद ने 134 मैचों में 200 विकेट ले लिए थे. सईद अजमल इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. अजमल ने 139 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी.
सबसे तेज 200 टी20 विकेट :
- राशिद खान- 134 मैच
- सईद अजमल- 139 मैच
- कगीसो रबाडा** – 146 मैच
- उमर गुल – 147 मैच
- लसिथ मलिंगा – 149 मैच