Fri. Nov 15th, 2024

ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा बरकरार, ये बल्लेबाज भी हैं दावेदार

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL 2022 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. ऑरेंज कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं. जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. 12 मैचों में वह 56.82 की बल्लेबाजी औसत और 149.88 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 625 रन बना चुके हैं. उनके इर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है.

बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 459 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर महज 10 मैचों में 427 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ में शामिल हो चुके हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 12 625 56.82 149.88
2 केएल राहुल 12 459 45.90 140.36
3 डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50
4 शिखर धवन 12 402 40.20 122.93
5 फाफ डुप्लेसिस 13 399 33.25 132.55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *