Tue. Apr 29th, 2025

पर्पल कैप की रेस में फिर आगे हुए चहल, दावेदारों में मोहम्मद शमी भी हैं शामिल

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है. बीती रात लखनऊ के खिलाफ मैच में दीपक हुडा को पवेलियन भेजती ही वह फिर से IPL के इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वह अब तक 13 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. इस मैच से पहले पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा के पास थी. वह 13 मैचों में 22 विकेट चटका चुके हैं.

पर्पल कैप की इस रेस में इन दो दिग्गज स्पिनरों को पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अच्छी टक्कर दे रहे हैं. वह महज 11 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी भी अब इस रेस में शामिल हो गए हैं. रविवार को चेन्नई के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर उन्होंने इस सीजन में अपने विकटों की कुल संख्या 18 कर ली है.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 13 24 16.83 7.76
2 वानिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
3 कगिसो रबाडा 11 21 16.38 8.39
4 मोहम्मद शमी 13 18 21.61 7.62
5 हर्षल पटेल 12 18 19.44 7.72

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *