छह माह का शिल्पी प्रशिक्षण का शुभारंभ
शिल्पी योजना के तहत ड्रीम्स संस्था की ओर से भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम अगोड़ा में छह माह के शिल्पी प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान ने किया। उन्होंने शिल्पियों को प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में गजोली के 38 व अगोड़ा के 42 काश्तकारों ने भाग लिया। ग्रामीणों को रिंगाल एवं बांस से टोकरी, डलिया, पैन स्टेन्ड, फ्लावर पॉट आदि वस्तुएं बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। ड्रीम्स संस्था जिला संयोजक मुकेश नौटियाल ने शिल्पी योजना के तहत प्रशिक्षण से जुड़ी बारीकियों की के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि नन्दराम सेमवाल, भावना नौटियाल, महादेव सिंह रावत, धर्मेन्द्र रावत, राकेश रावत, अनुज सिंह पंवार, अम्बिका पंवार, बिजना देवी मजोली, विपिन पंवार, मास्टर ट्रेनर रणपाल, मोहन सिंह, बासुदेव सिंह, सुखदेव सिंह पंवार, प्यार सिंह, शिवराम सिंह पंवार, जयेन्द्र सिंह पंवार, सूरज लाल शाह थे।