Tue. Apr 29th, 2025

छोटी कक्षाओं से शुरु की जाए रोजगारपरक शिक्षा: त्यागी

सहोदय के अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है जब सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छोटी कक्षाओं से ही रोजगार परक शिक्षा शुरू की जाए। इससे छात्र को उसके हुनर के अनुरूप शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा विद्यालयों में जो शिक्षा दी जाती है वह सैद्धांतिक है। जरूरी नहीं कि प्रत्येक छात्र सरकारी विभागों में अधिकारी बनना चाहे। कुछ छात्र अपना व्यवसाय करने के इच्छुक होते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए उचित प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है। प्रत्येक छात्र की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं होती है कि वह उच्च शिक्षण संस्थानों में महंगी व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर सके। ऐसे में छोटी कक्षाओं से ही रोजगारपरक शिक्षा की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए, जिसमें आर्ट, क्रॉफ्ट से लेकर स्थानीय संसाधनों पर आधारित रोजगार के साधनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक में बोर्ड परीक्षा के संचालन, मूल्यांकन एवं विद्यालयों से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान राशिद शरफुद्दीन, बीएस राणा, पवन डोगरा, नवनीत बिजल्वाण, सुभाष चंबेल, ओपी चुग, अंजना टमटा, मंजुलिका माथुर, राजन शर्मा, अनिल बोहरा, शिव सिंह रावत, जगदीश पांडेय, अनु गुप्ता, क्रिस्टोफर, सुषमा चौधरी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *