Sat. Nov 16th, 2024

चिकित्सा सुविधा:शहर के बहीर समेत उनियारा के देवली, निवाई के सिरोही में खुलेंगे नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

टोंक सरकार ने जिले में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की है। ये शहर के बहीर क्षेत्र समेत उनियारा के देवली, निवाई के सिरोही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित होगी। विभाग की ओर से प्रत्येक पीएचसी पर 11 का चिकित्सा स्टाफ भी स्वीकृत किया है। भवन निर्माण होने तक सभी पीएचसी किराए या फिर उपलब्ध सब सेंटरों के भवनों में संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि तीन नए पीएचसी स्वीकृत किए जाने से करीब 15 हजार लोगों को स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा सुविधा मिलने लगगी। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में तीन पीएचसी खोले जाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्वीकृत तीनों पीएचसी का संचालन होने लगेगा। जिले में वर्तमान में कुल 63 पीएचसी संचालित है। इनके खुलने के बाद पीएचसी का आंकड़ा 65 हो जाएगा।

सआदत अस्पताल पर मरीजों का भार होगा कम
शहर के बहीर क्षेत्र में कई सालों से प्राथमिक स्वास्थ्य अस्पताल की कमी महसूस की जा रही थी। लोगों को प्राथमिक उपचार लेने भी जिला अस्पताल यानि की सआदत अस्पताल आना पड़ रहा था। इसके शुरू होने के बाद बहीर क्षेत्र के करीब 5 हजार से अधिक लोगों को नजदीक ही उपचार की सुविधा मिलने लगेगी।
शहर में इससे पहले 6 पीएचसी-डिंसपेंसरी की सुविधा मिल रही है। इनमें कालीपलटन, रजबन, हाउसिंगबोर्ड, तख्ता, पुरानी टोंक व सोलंगपुरा पीएचसी शामिल है।

ग्रामीण में 2 करोड़ तो शहर में 80 लाख की लागत से बनेंगे भवन
तीनों नवीन पीएचसी संचालित करने की अनुमति मिलने के बाद भवन बनने तक ये किराए या फिर उपलब्ध सब सेंटर भवन में संचालित हो सकेंगे। ग्रामीण पीएचसी भवन व के लिए करीब 2 करोड 15 लाख रुपए से भवन निर्माण कराए जाएंगे। जबकि शहरी पीएचसी भवन 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *