एम्स में असिस्टेंट नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट बने 42 ऑफिसर
एम्स ऋषिकेश में मंगलवार को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासनिक अधिकार ने सभी 42 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए। सभी सहायक नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट के पद पर प्रौन्नत हुए हैं।
मंगलवार को बैराज रोड स्थित एम्स ऋषिकेश में प्रोन्नत सीनियर नर्सिंग ऑफिसरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डायलिसिस के असिस्टेंट नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट उमेश शर्मा, आपातकालीन विभाग के प्रकाश महला, महेश बावलिया, अस्थि रोग विभाग के राम सिंह ने सभी नर्सिंग ऑफिसरों का आभार जताया। मौके पर नर्सिंग ऑफिसर प्रेम सिंह तंवर, अरुण प्रजापति, श्याम यादव, नरेंद्र मंडा, नितेंद्र सारस्वत, किस्तुरा राम चौधरी, देशराज, धर्मेंद्र, विजेंद्र नागर, दिनेश, नरेश चौधरी, तुलछा राम आदि मौजूद रहे।