Sat. Nov 16th, 2024

रवि शास्त्री ने दिए संकेत कहा हैदराबाद के इस बल्लेबाज को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

वानखेड़े के मैदान पर फैंस हिटमैन रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने आए थे लेकिन रोहित केवल 48 रन ही बना पाए। फैंस को एंटरटेन किया सनराइजरर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी राहुल त्रिपाठी ने जिन्होंने 44 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेलकर हैदराबाद को 194 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस विस्फोटक पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री बेहद प्रभावित नजर आए हैं। उन्होंने उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो भारतीय टीम में खेलने के मौके से ज्यादा दूर नहीं हैं।

जब उनसे राहुल त्रिपाठी के टीम इंडिया में मौका मिलने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मौके से ज्यादा दूर नहीं है। अगर कोई बेंच से दूसरा खिलाड़ी अपने मौके लिए आगे नहीं आता और यदि कोई चोटिल हो जाता है तो उन्हें मौका दिया जा सकता है। वह नंबर 3 या 4 पर जा सकते हैं, वह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं और अगर वह हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इसे बहुत करीब से देख रहे होंगे और उसे उसका हक देंगे”

उन्होंने सूर्यकुमार यादव के बैकअप आप्शन के तौर पर त्रिपाठी को सबसे अच्छा विकल्प बताया। सूर्यकुमार यादव आगानी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से प्रबल दावेदार हैं। राहुल त्रिपाठी के इस आइपीएल सीजन की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद की तरफ से 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल वो आरेंज कैप की सूची में 8वें नंबर पर हैं और उनके खाते में 13 मैचों में 393 रन हैं।

मैच की बात करें तो मुंबई के सामने 194 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 7 विकेट खोकर केवल 190 रन ही बना पाई। हालांकि 18वें ओवर तक मुंबई के हाथ में जीत थी लेकिन टिम डेविड के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद टीम वापसी नहीं कर पाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *