लेकसिटी वेलफेयर क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
लेकसिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में बीडी पांडे अस्पताल में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 11 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। चमोली निवासी मजदूर कमल चिलवाल ने 60वीं बार रक्तदान किया।
सचिव दीपिका बिनवाल ने बताया कि क्लब द्वारा हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में क्लब की सदस्य प्रेमा अधिकारी, भारती शाह, दीपा राणा, समेत कमल चिलवाल, गोधन, प्रताप, बीडी जोशी, फरजान, विश्वकेतु, विभोर, दीपा राणा समेत 11 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान लेक सिटी क्लब की अध्यक्ष रानी साह, कविता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, कविता गंगोला, रमा भट्ट, जीवंती भट्ट, नीतू जोशी, गीता शाह, रेखा पंत, दीपा रौतेला, विकास गुररानी, मीनू बुधलाकोटी, तुसीअनित शाह, संतोष लाल शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।