जल जीवन मिशन:जल जीवन मिशन के तहत आठ गांवों के 1794 घरों में नल कनेक्शन से पहुंचा पानी
टोंक केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के पीपलू पंचायत समिति क्षेत्र के 20 गांवों में प्रथम चरण में हर घर जल से नल पहुंचाने के लिए कुल 17.97 करोड़ रुपए का फंड मंजूर हुआ था। जिससे लगातार कार्य चल रहा हैं। उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि वर्तमान में क्षत्र के 8 गांवों के 1794 घरों में नल से कनेक्शन जारी कर पानी दिया जा रहा है।
इनमें अलीनगर में 60, झिराना में 300, बनवाड़ा में 250, अलीमपुरा में 70, रहीमनगर में 35, रानोली में 700, लोहरवाड़ा में 171 और मालीपुरा में 208 कनेक्शनों के जरिए घरों में लगे नलों में पानी पहुंच रहा हैं। पीएचईडी के सहायक अभियंता धीरज मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक पीपलू क्षेत्र के 118 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें कुल 27 हजार घरों तक पानी पहुंचेगा। प्रथम चरण में 20 गांवों में घर-घर नल कनेक्शन कार्य को मंजूरी मिली थी। जिसमें 5900 घर लाभान्वित होंगे। वहीं शेष 98 गांवों का सर्वे कार्य करके भेजे हुए हैं। जिनकी स्वीकृतियां सरकार के स्तर पर पेंडिंग हैं।
ये 20 गांव हैं शामिल
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता धीरज मीणा ने बताया कि रानोली, बगड़वा, अलीनगर, रहीमनगर, अलीमपुरा, पासरोटिया, मालीपुरा, कुरेड़ा, कुरेड़ी, लोहरवाड़ा, बिलायतीपुरा, गहलोद, देवरी, डारडातुर्की, सद्दीकनगर, श्रीनगर, खेडूल्या, संदेड़ा, अहमदगंज, झिराना में घर-घर नल कनेक्शन को मंजूरी मिली थी। वर्तमान में गहलोद, कुरेड़ा, कुरेड़ा, डारडातुर्की, संदेड़ा, अहमदगंज में 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका हैं। इन स्थानों पर ओवरहेड टंकी निर्माण के कार्य चल रहे हैं।
स्कूलों, आंगनबाड़ियाें, में भी दिए जा रहे कनेक्शन
एसडीएम रवि वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 तक क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने को लेकर कार्य जारी हैं। घर-घर नल कनेक्शन होने के बाद गांवों में भी शहरों की भांति ग्रामीणों को पेजयल समस्या से निजात मिल सकेगी। साथ ही जल जीवन मिशन योजना के तहत जल कनेक्शन से महरूम स्कूलों, आंगनबाडिय़ों, ग्राम पंचायतों में भी प्राथमिकता से कनेक्शन दिए जा रहे हैं।