फॉलोअप शिविर:बनवाड़ा में फॉलोअप शिविर : पांच नए जॉब कार्ड व 3 आवासीय पट्टे जारी किए
टोंक बनवाड़ा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र बुधवार को प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया। इसमें ग्राम पंचायत की ओर से 5 नए जॉब कार्ड, 3 आवासीय पट्टे, 5 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। राजस्व विभाग ने 2 सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी के प्रकरण दर्ज किए। वहीं एक राजकीय प्रयोजन हेतु भूमि आरक्षित करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया। 25 जाति, मूल-निवास, हैसियत प्रमाण पत्र, 25 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपियां जारी की गई।
शिविर में चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, आयुर्वेद, पेयजल, विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। इस मौके पर तहसीलदार नेहा चौधरी, नायब तहसीलदार बद्री धाकड़, सरपंच गिर्राज प्रजापत, सहायक विकास अधिकारी शिवजी लाल नागर, हेमराज सोलंकी, वीडीओ राजेन्द्रसिंह राजावत, शंकरलाल माली, राशिद नूर, सूर्यकांत प्रजापत, गिरदावर श्योजीराम जाट आदि मौजूद रहे।